दिल को दर्द देने के अलावा जिंदगी के ये 5 सबक भी सिखाता हैं ब्रेकअप

By: Ankur Wed, 30 Sept 2020 4:53:44

दिल को दर्द देने के अलावा जिंदगी के ये 5 सबक भी सिखाता हैं ब्रेकअप

किसी भी रिलेशनशिप के लिए सबसे खराब मोड़ होता हैं ब्रेकअप। यह वह समय होता हैं जब रिश्ते में प्यार नहीं बस पछतावा होता हैं। रिलेशनशिप की शुरुआत में सबकुछ अच्छा लगता हैं लेकिन रिश्तों में कुछ चीजें ऐसी आती हैं जो इसे ब्रेकअप की ओर लेकर जाती हैं। ब्रेकअप दिल को दर्द देने के अलावा जिंदगी के कुछ सबक भी सिखा जाता हैं जो आने वाले समय में आपको मजबूत बनाते हैं। किसी भी गलत चीज में आप चाहे तो सकारात्मकता ढूँढ ही सकते हैं। ऐसे में ब्रेकअप के बाद आपका दुनिया को देखने का नजरिया बदलता हैं और आप खुद को मजबूत प्रदर्शित करने लगते हैं। आइये जानते हैं उन सबक के बारे में जो ब्रेकअप सिखाता हैं।

रिश्ते के लिए दिल मिलना जरूरी है, हॉबीज और आदते नहीं

कुछ लोगों को रिश्ते के शुरुआती दिनों में लगता है कि अगर उनकी हॉबीज सेम हैं या आदतें और पसंद एक जैसी हैं, तो उनका रिश्ता लंबा चलेगा। मगर ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है। इसका कारण यह है कि रिश्ता कभी भी आदतों या हॉबीज की वजह से मजबूत नहीं होता है। रिश्ता मजबूत होता है दिल के एक दूसरे से मिलने से, फिर भले ही आदतें और हॉबीज एकदम अलग-अलग ही क्यों न हों। हॉबीज सिर्फ आपको एक-दूसरे के करीब लाने और पहचान बढ़ाने में मदद कर सकती हैं, रिश्ता दिल से ही बनता है।

relationship tips,relationship tips in hindi,break up in a relationship,learning from break up ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, ब्रेकअप, ब्रेकअप से सीख, जिंदगी का सबक

प्यार में जिम्मेदारियां भी होती हैं

अक्सर लोग प्यार को बहुत आसान समझ लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि साथ घूमना, समय बिताना और एंजॉय करना ही प्यार है। जबकि प्यार अपने साथ कई जिम्मेदारियां लेकर आता है। अक्सर इन जिम्मेदारियों के कारण भी ब्रेकअप होते हैं। रिलेशनशिप में आने के बाद आपके पार्टनर के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। इसलिए एक चीज जो सिर्फ ब्रेकअप ही आपको सिखा सकता है कि प्यार सिर्फ फैंटेसी नहीं, बल्कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी का नाम है।

प्यार कितना भी गहरा हो, पर्सनल स्पेस जरूरी है

पर्सनल स्पेस हर रिश्ते में और हर व्यक्ति के लिए जरूरी होता है। रिश्तों में ब्रेकअप का दूसरा सबसे बड़ा कारण है पार्टनर को उसका पर्सनल स्पेस न देना; यानी उस पर हर समय नजर रखना, हर समय पूछताछ करना, बिना इजाजत कोई काम न करने देना, हर छोटी-छोटी बात की जानकारी मांगना आदि। दुनिया के किसी भी इंसान को ये बात नहीं पसंद आती है कि कोई उसके पर्सनल स्पेस में दखल दे। इसलिए ब्रेकअप आपको ये सिखाता है कि हर इंसान का एक पर्सनल स्पेस होता है और आपको कभी भी वहां तक पहुंचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आप किसी और की जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।

relationship tips,relationship tips in hindi,break up in a relationship,learning from break up ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, ब्रेकअप, ब्रेकअप से सीख, जिंदगी का सबक

रिश्ता बचाए रखने के लिए माफ करना जरूरी है

आजकल के प्रेमी-प्रेमिकाओं में ईगो के कारण बहुत सारे ब्रेकअप्स होने लगे हैं। किसी बात पर नाराज हो जाना और फिर उसी पर अड़े रहने के कारण रिश्ते में ब्रेकअप होना तो लाजमी है। लेकिन ऐसा ब्रेकअप आपको लाइफ से जुड़ी एक महत्वपूर्ण चीज सिखाता है। कई बार रिश्तों को बचाने के लिए बिना गलती के भी आपको सामने वाले शख्स को माफ करने के लिए तैयार रहना चाहिए। और कभी भी किसी व्यक्ति पर इल्जाम लगाना, चिल्लाना या उसे बुरा-भला कहने से कुछ हासिल नहीं है।

कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता

जब आप किसी के प्यार में होते हैं, तो शुरुआती दिनों में आपको उससे जुड़ी हर चीज खूबसूरत और अच्छी नजर आती है। आपको आपका पार्टनर परफेक्ट नजर आता है। लेकिन वक्त के साथ उसी पार्टनर की कुछ बातें, आदतें या काम आपको कचोटने लगते हैं। अक्सर प्रेमियों के बीच ब्रेकअप की असल वजह यही होती है कि वे किसी बात या मुद्दे को लेकर एक राय नहीं बना पाते हैं। ऐसे में ब्रेकअप हमें ये महत्वपूर्ण बात सिखाता है कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है और न हो सकता है। जीवन में जो कोई भी व्यक्ति परफेक्ट दिख रहा है, वो असल में एक पर्दे के पीछे अपनी सच्चाइयों को छिपाए हुए है, जिसे उस व्यक्ति के साथ वक्त गुजारने के बाद ही जाना जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# दूर रहकर भी भाई-बहन इस तरह बनाए अपने रिश्‍ते को मजबूत

# क्या आपके बच्चे भी करने लगे हैं चोरी, इस तरह छुडाएं उनकी यह गलत आदत

# इन 5 बातों से पता चलेगा कि पार्टनर बोल रहा है झूठ, जानें और हो जाएं सतर्क

# अपने बच्चों की जिंदगी से दूर करें तनाव, आजमाए ये स्मार्ट टिप्स

# कहीं ये छोटी-सी गलतियां ना बना दे आपकी शादीशुदा जिंदगी को बदहाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com